जवानी में हर लड़के को हमेशा याद रखनी चाहिए ये बातें, वरना खो देगे…


कुछ बातें हमारे जिंदगी में ऐसी भी हुआ करती हैं, अगर हम उनको आपने जीवन में अपना लेते हैं तो जिन्दगी खुशहाल हो जाती है। ऐसी ही कुछ बातों जिक्र चाणक्य नीति में हुआ है। इस ग्रंथ में हर आयु के मनुष्य के लिए बहुत सारी उपयोगी बातें हैं। जानिए वो कौन सी बातें चाणक्य नीति के अनुसार ऐसी हैं जो लड़को को जवानी के दौरान कभी नहीं भूलनी चाहिए….

-कभी भी अपने रहस्यों को किसी के सामने उजागर मत करो। यह आदत आपको भविष्य में बर्बाद कर सकती है।

-जो बीत गया है उसके के बारे में कभी पछतावा नहीं करना चाहिए, न ही किसी को भविष्य के बारे में चिंता करनी चाहिए। विवेकवान, विवेकशील मनुष्य हमेशा ही वर्तमान में जिया करते हैं।

-जब भी किसी काम को करें तो उसकी शुरुआत से पहले खुद से तीन सवाल अवश्य करें- मैं ये क्यों कर रहा/रही हूं, इसके परिणाम क्या होंगे और क्या मैं इस काम में सफल हो पाऊंगा या नहीं?

-जब कोई काम आप शुरू कर दें तो असफलता का डर तो मन से निकाल फेंके। डर का हमेशा त्याग करें क्योंकि ईमानदारी से काम करने वाले मनुष्य सदैव ही खुश रहते हैं।

साभार- Khabar 24x7


Comments

Popular posts from this blog

भाभी से अवैध संबंधों के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को रास्ते से हटाया

लफ्जो में पीरो लेते हैं एहसास‌ के मोती, हमें इजहारे तमन्ना का सलीका नहीं आता.....

पूण्यतिथि पर याद किये गए विधायक, सेनानी स्वर्गीय बाबू गंगा प्रसाद