Posts

Showing posts from March, 2021

खुलासा : भाई- बहन ने मिलकर कर किया पिता का कत्ल

Image
उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे और बेटी को पिता की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है. बेटे को पिता की संपत्ति चाहिए थी और बेटी प्रेमी से शादी करना चाहती थी. लेकिन पिता इनके रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ था. इसलिए दोनों ने मिलकर पिता को अपने साथियों की मदद से मौत के घाट उतार दिया.   भाई-बहन ने साथ मिलकर योजना बनाई और 26 मार्च की रात अपने पिता सुनील को रास्ते से हटा दिया. इस वारदात को अंजाम तक पहुंचाने में बेटी का प्रेमी और बेटे के दोस्त ने भी पूरा साथ दिया. चारों ने साथ मिलकर सुनील कुमार को बेरहमी से पीट पीटकर मौत के घाट उतारा. खुद को बचाने के लिए पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा दिया. पुलिस ने वारदात में शामिल मृतक के बेटा और बेटी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक सुनील कुमार संपत्ति बेच-बेच कर अपने शौक पूरे कर रहा था और उसके बच्चों यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा था. बताया जा रहा है कि हाल ही में छह बीघा जमीन का 20 लाख रुपये में सौदा किया था. जिसका विरोध करने पर सुनील कुमार

गुस्सा नाक पर लेकर पैदा होती हैं ये 6 नाम की लड़कियां, इन के गुस्से से रहें बच कर

Image
भले ही शेक्सपीयर ने ये बात कही हो की दुनिया में किसी व्यक्ति का नाम कोई मायने नहीं रखता है। लेकिन, ज्योतिष की दुनिया में किसी व्यक्ति नाम का काफी महत्वपूर्ण होता है। ज्योतिष शास्त्र में नाम के पहले अक्षर से किसी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जानने का तरीका बताया गया है। यही नहीं हम किसी व्यक्ति के नाम से ही ये जान सकते हैं कि उसके जीवन में खुशी और दुख कब और कैसे आयेंगे। लेकिन, आज हम आप को बताने जा रहे हैं उन नाम की लड़कियों के बारे में जिन्हें ज्योतिष शास्त्र में सबसे अधिक गुस्सा करने वाली बताया गया है। ज्योतिष में इस बात का जिक्र है कि B, H, L, P, R और S नाम की लड़कियों का स्वभाव गुस्सा करने वाला होता है। तो आइये देखते हैं कि B, H, L, P, R और S नाम वाली लड़कियों का स्वभाव कैसा होता है। कैसा होता है B, H, L, P, R और S नाम की लड़कियों का स्वभाव ये बात तो हम सभी मानते हैं कि जन्म के समय और स्थान का प्रभाव हर व्यक्ति के स्वभाव पर पड़ता है। लेकिन, जन्म के बाद बच्चे का जो नाम रखा जाता है उसका भी प्रभाव उसके स्वभाव पर पड़ता है। कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनके नाम का अक्षर समान होने पर उनका स्वभाव

कलेक्टर ने बीजेपी नेता को मीटिंग से कर दिया था बाहर, पीएम मोदी से हाथ मिलाते वक्त पहनावे को लेकर भी रहे चर्चा में, आईएएस अमित कटारिया की कहानी…

Image
  जब देश में नोटबंदी लगी थी तब इस  आईएएस  अफसर ने बैंक में लाइन लगाकर नोट बदलवाते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। यह तस्वीर काफी चर्चा में रही थी। एक सख्त एडमिनिस्ट्रेटर की छवि रखने वाले अमित कटारिया ने कभी भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को मीटिंग से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। गुड़गांव के रहने वाले अमित कटारिया ने दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक किया। बताया जाता है कि मेधावी छात्र रहे अमित कटारिया को बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही देश-विदेश की नामी कंपनियों से लाखों रुपए के पैकेज पर नौकरी का ऑफर भी मिला था। अमित कटारिया एक आईएएस बनना चाहते थे। साल 2004 में अमित कटारिया का सपना सच हुआ। 2004 बैच के इस आईएएस अफसर के बारे में कहा जाता है कि वो जहां कही भी कलेक्टर बनकर जाते हैं वहां वो अपने काम को काफी गंभीरता से लेते हैं। अमित कटारिया को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में बेहतरीन काम करने के लिए जाना जाता है। काम में लापरवाही वो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते। जब अमित कटारिया छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के कलेक्टर थे तब वो आम लोगों के बीच अपने काम को लेकर काफी लोकप्रिय थे। अमित क

जवानी में हर लड़के को हमेशा याद रखनी चाहिए ये बातें, वरना खो देगे…

Image
कुछ बातें हमारे जिंदगी में ऐसी भी हुआ करती हैं, अगर हम उनको आपने जीवन में अपना लेते हैं तो जिन्दगी खुशहाल हो जाती है। ऐसी ही कुछ बातों जिक्र चाणक्य नीति में हुआ है। इस ग्रंथ में हर आयु के मनुष्य के लिए बहुत सारी उपयोगी बातें हैं। जानिए वो कौन सी बातें चाणक्य नीति के अनुसार ऐसी हैं जो लड़को को जवानी के दौरान कभी नहीं भूलनी चाहिए…. -कभी भी अपने रहस्यों को किसी के सामने उजागर मत करो। यह आदत आपको भविष्य में बर्बाद कर सकती है। -जो बीत गया है उसके के बारे में कभी पछतावा नहीं करना चाहिए, न ही किसी को भविष्य के बारे में चिंता करनी चाहिए। विवेकवान, विवेकशील मनुष्य हमेशा ही वर्तमान में जिया करते हैं। -जब भी किसी काम को करें तो उसकी शुरुआत से पहले खुद से तीन सवाल अवश्य करें- मैं ये क्यों कर रहा/रही हूं, इसके परिणाम क्या होंगे और क्या मैं इस काम में सफल हो पाऊंगा या नहीं? -जब कोई काम आप शुरू कर दें तो असफलता का डर तो मन से निकाल फेंके। डर का हमेशा त्याग करें क्योंकि ईमानदारी से काम करने वाले मनुष्य सदैव ही खुश रहते हैं। साभार- Khabar 24x7

अगर आपके घर का मुख्य गेट है काले रंग का तो तुरन्त हटाएं, चलने लगते है ग्रह विपरीत…

Image
घर में खुशहाली के लिए वास्तु का सही होना भी जरुरी है। वास्तुशास्त्र में घर में रखी चीजों की भी अपनी एक दिशा होती है। कहा जाता है कि हम जिस जगह घर का सामान रखते हैं, इसका असर हमारे जीवन पर पड़ता है। कुछ घरों में हमेशा किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता है या उस घर में अक्सर लोग बीमार रहते हैं। इन सभी बातों का कारण वास्तु दोष भी हो सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बताने जा रहे हैं जिसे ध्यान रख इन वास्तु दोषों से बचा जा सकता है। ये हैं 5 ऐसे वास्तु दोष जिनकी वजह से घर में हमेशा अशांति बनी रहती है। वास्तुशास्त्र में कहा जाता है कि घर का मेन गेट घर के अन्य दरवाजों से बड़ा होना चाहिए। अगर मेन गेट दूसरे दरवाजों से छोटा हो तो पैसों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। सूर्योदय के समय घर की ख‌िड़क‌ियां खुली रखनी चाह‌िए। इससे सकारात्मक उर्जा घर में प्रवेश करती है। घर का मुख्य दरवाजा काले रंग का नहीं होना चाह‌िए। वास्तु के अनुसार इससे परिवार के मुख‌िया को धोखा, अपमान और लगातार नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। घर के दरवाजों के पीछे किसी भी तरह के हथियार या डंडा आदि नहीं रखना चाहिए। इससे परिवार के सदस

शुक्र नीति के अनुसार ऐसे पुरुष की पत्नी पराए मर्द से बनाती है संबंध…

Image
शादीशुदा जीवन में प्यार के साथ-साथ शारीरिक संबंध की भी बहुत जरुरत होती है। दोनों मेसे एक में भी अगर कमी होती है तो रिश्ते कमजोर पड़ने लगते हैं। दरअसल, रिश्ते को संतुलित रखने के लिए मर्द और औरत दोनों को ही सेक्स की जरुरत पड़ती है। वहीं जहाँ पुरुष बड़ी आसानी से अपने मन की बात महिलाओं के सामने रख देते हैं वहीं महिलाएं इस मामले में शर्म महसूस करती हैं। आज आपको हम उस कारण के बारे में बताएंगे जिसके वजह से महिला किसी और पुरुष से संबंध बनाती है। अंसतुष्टि : अपने पार्टनर से सतुष्ट ना होने के कारण कई बार महिलाएं दूसरे पुरुषों की तरफ आकर्षित होती हैं। वहीं महिलाएं ज्यादातर अपने मन में ही संबंध बनाने की बातें रखती हैं और इस बारे में वह खुलकर बता नहीं पाती की वह किस तरह से संबंध चाहती हैं। अकेलापन : अगर पति अपनी पत्नी से ज्यादा काम और दोस्तों को महत्व देता है तो इस कारण महिलाएं अकेलापन महसूस करती हैं। ऐसे में जब उनका पार्टनर काम के सिलसिले में बाहर चला जाता है तो वह दूसरों में अपना सहारा ढूंढती हैं।  आपसी मतभेद : जब पति पत्नी में प्यार से ज्यादा तकरार होने लगता है तब रिश्ता ख़राब होने के कारण दोनों अपन

भाभी से अवैध संबंधों के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को रास्ते से हटाया

Image
मामला झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र सरखंडिया इलाके का है.पुलिस ने बताया कि अपनी भाभी से अवैध संबंधों के चलते छोटे भाई ने अपने भाई की गला रेत कर हत्या कर दी. राजस्थान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक की चाकू से गला काटकर निर्दयता से हत्या कर दी गई. जब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो लोगों के होश उड़ गए. पुलिस ने बताया कि अपनी भाभी से अवैध संबंधों के चलते छोटे भाई ने अपने भाई की गला रेत कर हत्या कर दी. ये मामला झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र के सरखंडिया इलाके का है. मामले का खुलासा करते हुए खानपुर डीएसपी राजीव परिहार ने बताया कि मृतक युवक बलराम के छोटे भाई संजय के अपनी भाभी से अवैध संबंध थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक युवक भाभी से अवैध संबंध में रोड़ा बना हुआ था. इस पर मृतक की पत्नी आरोपी देवर से अपने पति को ठिकाने लगाने की बात कह कर मायके चली गई.  इसके बाद हत्या के आरोपी छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को बहाने से सरखंडिया के जंगल में ले जाकर चाकू से गला रेतकर निर्दयता से उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारा भाई पुलिस को गुमराह करने के लिए घटनास

बलिया : बांसडीह रोड पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
कब्जे से 01 अदद कट्टा व अपमिश्रित शराब मय अपमिश्रण सामग्री व चोरी के 5370 रू0 नकद बरामद  बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डा0 विपिन ताडा द्वारा होली त्योहार व पंचायती चुनाव के मद्देनजर अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांसडीहरोड को मिली सफलता।  दिनांक 27/28.03.2021 को थानाध्यक्ष बांसडीह रोड राम सजन नागर मय फोर्स के  देखभाल क्षेत्र रात्रि गस्त में मामूर थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि दो बड़े अपराधी मिलावटी कच्ची शराब बनाकर कही बेचने जा रहे है जो बनडेरवा तिराहे पर खड़े है मुखबिर खास की सूचना पर शंकरपुर बनडेरवा मोड़ पर पहुँच कर खड़े संदिग्ध दो व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया गया पूछताछ व जामातलाशी में क्रमशः अपना नाम *1. विनय पाठक उर्फ डुलडुल पाठक पुत्र राजेन्द्र पाठक साकिन पठखौली (शेर) थाना बांसडीह रोड़ जनपद बलिया बताया जिसके कब्जे से 01 अदद कट्टा .315 बोर चालू हालत में  व एक जरिकेन में 20 लीटर अपमिश्रित शराब मय 600 ग्राम यूरिया, 100 ग्राम फिटकरी, 400 ग्राम नौसादर मय चोरी के 5190 रूपया बरामद हुआ तथा  दूसरे ने अपना नाम 2. दीपू यादव पुत्र स्व0 रामचन्दर निवासी बन

पूण्यतिथि पर याद किये गए विधायक, सेनानी स्वर्गीय बाबू गंगा प्रसाद

Image
बलिया 28 मार्च 2021। पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाबू गंगा प्रसाद सिंह के पुत्र व कांग्रेस नेता सागर सिंह राहुल के पिता स्वर्गीय नरेंद्र प्रताप खुटी सिंह समाजसेवी की 9वी पुण्यतिथि गुरुद्वारा रोड स्थित उनके आवास पर मनाई गई।  स्व० सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिव्यांग दिपक को ट्राई साइकिल सौप आरबी चौबे व रामकुमार मुन्ना द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।  रिशू श्रीवास्तव ने कहा कि स्व० सिंह एक सच्चे समाजसेवी व कर्मठ व्यक्ति थे जिनके सिद्धान्तों पर चलनकर समाज के तानेबाने को एकजुट किया जा सकता है।  आनंद तिवारी ने कहा कि स्व० सिंह एक मिलनसार व्यक्ति के साथ साथ दबे कुचले लोगो की आवाज थे स्व० अपने जीवन काल मे सैकड़ो लोगो को सरकारी योजनाओं सहित अनेको मूलभूत सुविधाएं प्रदान करवा चुके है।  श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में- रामेश्वर श्रीवास्तव, राजप्रकाश, राहुल माझिल, अनुज अग्रहरि, आर्यन गुप्ता, रिंशु पांडेय, दीपक सिंह, अवनिश पांडेय, अभिषेक जायसवाल, विनोद सिंह,  आलोक सिंह, चंचल पांडेय, अनूप गुप्ता, वेदप्रकाश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

लफ्जो में पीरो लेते हैं एहसास‌ के मोती, हमें इजहारे तमन्ना का सलीका नहीं आता.....

Image
लफ्जो के जादुगर की बंगाल की बंगालन से दिलचस्प मुकाबला चल रहा है बंगाल की जादुगरनी अपने माया जाल में पूरी तरह बीजेपी को बस में कर लिया है। जादू की नगरी मे हर तरफ हलचल है। जो आंकड़े मिल रहे हैं वह तृणमूल के समूल बिनाश का खाका बताने में असफल है। यह विश्व के इतिहास का अजूबा है। जहां एक मुख्यमंत्री को परास्त करने के लिये देश का प्रधानमन्त्री बंगाल में घूम घूम कर जनता से अपनी पार्टी क़ जिताने का दरखास्त कर रहा है। सत्ता के सिंहासन पर एक दशक से कुंडली मारकर फुफकारने वाली सियासत की नागीन घायल होने के बाद आक्रामक हो गयी है। मतदाता मनमाफिक भाग्य विधाता की तलाश में निराशा भरे आलम में ईबीयम मे ताकत भर रहे हैं।कहीं परिवर्तन तो कहीं समर्थन की लहर है। टीएमसी‌ गांवों में है तो बीजेपी शहर में है। पश्चिम बंगाल में बेरोजगारी रोजी रोटी का मुद्दा आज सरकार बनाने के लिये बुनियादी सवाल बनकर उभरा है। सबसे भयावह हालात हिन्दू समुदाय के लिये बन गया था पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों का आतंक भारतीय ब्यवस्था के लिये गद्दार सियासत बाजों के शानीध्य से अलग मुकाम हासिल कर रहा थाऔर उसका समर्थन ममता सरकार कर रही थी।